By Roshni Jaiswal
April 11, 2025
आप घर पर चावल के पापड़ जरूर बनाएं। चावल का पापड़ बनाना बहुत ही आसान है और ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी लगते हैं।
इस मौसम में आप घर पर साबूदाने के पापड़ भी बना सकते हैं। साबूदाने के पापड़ खाने में बहुत ही लाइट और स्वादिष्ट होते हैं।
अब घर पर आलू के पापड़ भी आसानी से बना सकते हैं। आलू के पापड़ सभी का फेवरेट होता है। इस पापड़ को आलू, नमक, लाल मिर्च और अन्य मसाले के साथ बनाया जाता है।
चावल और साबूदाना के पापड़ खाकर बोर हो गए हैं तो आप इस बार मूंग दाल के पापड़ बनाकर जरूर ट्राई करें। मूंग दाल के पापड़ आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।
आलू, साबूदाने के पापड़ छोड़िए और सूजी से क्रिस्पी और स्वादिष्ट पापड़ बनाकर जरूर ट्राई करें। इस पापड़ को सूजी, नमक, लाल मिर्च और अजवाइन के साथ बनाया जाता है।