Holi 2025: होली के खास मौके पर बनाएं ये 5 ट्रेडिशनल पकवान और मिठाइयां

By Roshni Jaiswal 

March 12, 2025

अब 2 दिन के बाद होली है। जी हां, होली 14 मार्च, शुक्रवार को है और होली की तैयारी पूरे देशभर में धूमधाम से चल रही है। आप भी इस होली के खास मौके पर ये 5 ट्रेडिशनल पकवान और मिठाइयां बना सकते हैं। ये ट्रेडिशनल पकवान और मिठाइयां होली के रौनक में चार चांद लगा देते हैं। क्योंकि ये खाने में इतने स्वादिष्ट होते हैं कि इसे सभी बड़ी चाव से खाना पसंद करते हैं। तो आईए जानते हैं इन 5 ट्रेडिशनल पकवान और मिठाइयां के बारे में

गुजिया

होली के खास मौके पर आप गुजिया को बनाना बिल्कुल भी न भूलें। मावा से बने गुजिया के बिना होली अधूरा होता है।

ठंडाई

होली के खास मौके पर आप ट्रेडिशनल ड्रिंक ठंडाई को बनाना बिल्कुल भी न भूलें। ठंडाई होली जश्न की रौनक होती है। इसे, दूध, ड्राई फ्रूट्स, खसखस आदि चीजों से तैयार किया जाता है।

दही भल्ला

दही भल्ला होली की ट्रेडिशनल डिश में से एक है। चटपटा खट्टा मीठा दही भल्ला खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। इसे उड़द दाल, मूंग दाल, दही, ड्राई फ्रूट्स, चाट मसाला और चटनियों के साथ तैयार किया जाता है।

मालपुआ

मालपुआ होली की शान होती है। मालपुआ होली की ट्रेडिशनल डिश है, जिसे हर कोई बड़ी चाव से खाना पसंद करता है। इसे, मैदा, खोया, ड्राई फ्रूट्स और चीनी की चाशनी के साथ बनाया जाता है।

मठरी

मठरी होली की ट्रेडिशनल डिश में से एक है। इस होली के खास मौके पर आप स्नैक्स के लिए मठरी बना सकते हैं।