Sandwich Recipe: ब्रेकफास्ट और स्नैक्स में बनाएं ये 5 टेस्टी सैंडविच, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के हैं फेवरेट

By Roshni Jaiswal 

June 23, 2025

सैंडविच खाने के शौकीन है तो ब्रेकफास्ट और स्नैक्स में ये 5 टेस्टी सैंडविच बनाकर जरूर ट्राई करें। ये टेस्टी सैंडविच बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के फेवरेट है और इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन 5 टेस्टी सैंडविच के बारे में

मलाई सैंडविच

ब्रेकफास्ट और स्नैक्स में आप मलाई की सैंडविच बनाकर खा सकते हैं। इसे ब्रेड, मलाई, प्याज, टमाटर, पनीर, खीरा, हरी मिर्च, नमक और मक्खन के साथ तैयार किया जाता है।

कॉर्न चीज सैंडविच

वेज सैंडविच खाकर बोर हो गए हैं तो आप कॉर्न चीज सैंडविच बनाकर जरूर ट्राई करें। कॉर्न चीज सैंडविच बच्चों से लेकर बड़ों तक का फेवरेट होता है।

दही सैंडविच

दही से रायता और लस्सी ही नहीं, बल्कि आप सैंडविच तैयार करके खा सकते हैं। दही सैंडविच खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है।

पनीर सैंडविच

ब्रेकफास्ट और स्नैक्स में आप पनीर सैंडविच बनाकर गरमा गरम चाय के साथ खा सकते हैं। पनीर सैंडविच सभी बड़ी चाव से खाते हैं।

चिकन सैंडविच

वेज और चीज सैंडविच से आपका मन ऊब हो गया है तो आप चिकन सैंडविच बनाकर जरूर ट्राई करें। चिकन सैंडविच खाने में बहुत ही यम्मी लगता है।