By Roshni Jaiswal
July 1, 2025
मशरूम से आप गार्लिक बटर मशरूम बनाकर जरूर ट्राई करें। गार्लिक बटर मशरूम खाने में बहुत ही लाजवाब लगता है, इसे सभी चटकारे लेकर खाएंगे।
आलू और पनीर का पकोड़ा खाकर आपका मन उब गया है तो एक बार मशरूम का पकोड़ा बनाकर जरूर ट्राई करें। मशरूम का पकोड़ा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।
केवल कढ़ाई पनीर ही नहीं, बल्कि आप कढ़ाई मशरूम बनाकर रोटी और चावल के साथ खा सकते हैं। कढ़ाई मशरूम खाने के बाद आप कढ़ाई पनीर खाना भूल जाएंगे।
लंच और डिनर में आप मशरूम का पुलाव बनाकर खा सकते हैं। मशरूम का पुलाव बच्चों से लेकर बड़ों तक को बहुत पसंद आएगा।
स्नैक्स में आपको कुछ चटपटा और स्वादिष्ट खाने का मन करे तो आप मशरूम 65 बनाकर स्नैक्स में खा सकते हैं।