By Roshni Jaiswal
July 28, 2025
नाग पंचमी के दिन चावल की खीर ज्यादातर घरों में जरूर बनाया जाता है। क्योंकि इस दिन दूध में बने चावल की खीर का भोग नाग देवता को लगाया जाता है।
नाग पंचमी के दिन सूतफेनी खीर बनाना बहुत शुभ माना जाता है। आप भी नाग पंचमी के खास मौके पर सूतफेनी खीर बनाकर खा सकते हैं।
नाग पंचमी के दिन आप मीठे में दूध की रबड़ी बनाकर खा सकते हैं। क्योंकि इस दिन दूध से बने डिशेज का बहुत ही महत्व होता है।
नाग पंचमी के खास मौके पर आप दूध से पेड़ा बनाकर खा सकते हैं। दूध, चीनी, इलायची और ड्राई फ्रूट्स से पेड़ा को तैयार किया जाता है।
नाग पंचमी के खास अवसर पर मखाने की खीर बना सकते हैं। मखाने की खीर को दूध, मखाना, घी, ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर के साथ तैयार किया जाता है।