Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के खास मौके पर बनाएं पीले रंग के ये 5 खास पकवान

By Roshni Jaiswal 

January 30, 2025

2 फरवरी को बसंत पंचमी है और बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग का भोग लगाया जाता है। ऐसे में, आप भी इस बसंत पंचमी के खास मौके पर मां को पीले रंग के भोग लगाने के अलावा पीले रंग के ये 5 खास पकवान बनाकर अपने परिवार वालों के साथ इस त्यौहार को यादगार बना सकते हैं। तो आईए जानते हैं पीले रंग के इन 5 खास पकवान के बारे में

पीले मीठे चावल

बसंत पंचमी के दिन आप पीले मीठे चावल बनाकर मां सरस्वती को भोग लगा सकते हैं। इसे चावल, चीनी, ड्राई फ्रूट्स, केसर, लौंग, तेजपत्ता और घी से बनाया जाता है।

रवा केसरी हलवा

बसंत पंचमी के खास मौके पर आप रवा केसरी हलवा बना सकते हैं। रवा केसरी हलवा के स्वादिष्ट स्वाद से इस त्यौहार को यादगार बना सकते हैं। सूजी, केसर, चीनी, ड्राई फ्रूट्स से इस हलवा को बनाया जाता है।

मक्के की रोटी

इस बसंत पंचमी पर पीले रंग का कुछ खास पकवान बनाने का सोच रहे हैं तो आप मक्के की रोटी बना सकते हैं और इसे सरसों के साग के साथ खा सकते हैं।

ढोकला

बसंत पंचमी के खास मौके पर आप पीले रंग के स्नैक्स में ढोकला बना सकते हैं। स्वादिष्ट गुजराती ढोकला से इस त्यौहार को यादगार बना सकते हैं।

कढ़ी

बसंत पंचमी के खास मौके पर आप पीले रंग के खास पकवान में कढ़ी बना सकते हैं। कढ़ी बड़ी के जाकेदार स्वाद से इस त्यौहार को सेलिब्रेट करें।