By Roshni Jaiswal
January 30, 2025
बसंत पंचमी के दिन आप पीले मीठे चावल बनाकर मां सरस्वती को भोग लगा सकते हैं। इसे चावल, चीनी, ड्राई फ्रूट्स, केसर, लौंग, तेजपत्ता और घी से बनाया जाता है।
बसंत पंचमी के खास मौके पर आप रवा केसरी हलवा बना सकते हैं। रवा केसरी हलवा के स्वादिष्ट स्वाद से इस त्यौहार को यादगार बना सकते हैं। सूजी, केसर, चीनी, ड्राई फ्रूट्स से इस हलवा को बनाया जाता है।
इस बसंत पंचमी पर पीले रंग का कुछ खास पकवान बनाने का सोच रहे हैं तो आप मक्के की रोटी बना सकते हैं और इसे सरसों के साग के साथ खा सकते हैं।
बसंत पंचमी के खास मौके पर आप पीले रंग के स्नैक्स में ढोकला बना सकते हैं। स्वादिष्ट गुजराती ढोकला से इस त्यौहार को यादगार बना सकते हैं।
बसंत पंचमी के खास मौके पर आप पीले रंग के खास पकवान में कढ़ी बना सकते हैं। कढ़ी बड़ी के जाकेदार स्वाद से इस त्यौहार को सेलिब्रेट करें।