Bhindi Recipe: लंच में भिंडी से बनाएं ये 5 स्पेशल रेसिपी, हर कोई उंगलियां चाटने पर हो जाएगा मजबूर

By Roshni Jaiswal 

July 9, 2025

लंच में आप भिंडी से ये 5 स्पेशल रेसिपी बनाकर जरूर ट्राई करें। भिंडी से बनी ये रेसिपी खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है। इन रेसिपीज को खाने के बाद हर कोई अपनी उंगलियां चाटने पर मजबूर हो जाएगा। तो आईए जानते हैं भिंडी से बनने वाली इन 5 स्पेशल रेसिपीज के बारे में

दही वाली भिंडी

भिंडी और दही से आप दही वाली भिंडी बनाकर जरूर ट्राई करें। दही वाली भिंडी खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है।

कुरकुरी भिंडी

भिंडी की भुजिया खाकर बोर हो गए हैं तो आप कुरकुरी भिंडी बनाकर जरूर ट्राई करें। कुरकुरी भिंडी खाने के बाद इसे आप बार-बार बनाकर खाएंगे।

भिंडी मसाला

सिंपल भिंडी छोड़िए, इस बार आप लंच में भिंडी मसाला बनाकर जरूर ट्राई करें। भिंडी मसाला खाने में बहुत ही चटपटा और स्वादिष्ट लगता है।

भरवा भिंडी

करेला और परवल का भरवा तो आपने खूब खाया होगा, लेकिन इस बार आप लंच में भरवा भिंडी बनाकर जरूर ट्राई करें। भरवा भिंडी खाने के बाद आप बाकी भरवा खाना भूल जाएंगे।

भिंडी फ्राई

लंच में कुछ सिंपल खाने का मन करे तो आप भिंडी फ्राई बनाकर रोटी के साथ खा सकते हैं। भिंडी फ्राई खाने में बहुत ही क्रिस्पी और स्वादिष्ट लगती है।