Kids Healthy Snacks: बच्चों के लिए बनाएं ये 5 हेल्दी और टेस्टी पनीर स्नैक्स, बार-बार बनाने की करेंगे डिमांड

By Roshni Jaiswal 

July 18, 2025

जब भी आपके बच्चे स्नैक्स में कुछ स्पेशल बनाने की डिमांड करें तो आप अपने बच्चों के लिए ये 5 हेल्दी और टेस्टी पनीर स्नैक्स बना सकते हैं। इन पनीर स्नैक्स को खाने के बाद बच्चे इसे बार-बार बनाने की डिमांड करेंगे। तो आईए जानते हैं इन 5 हेल्दी और टेस्टी पनीर स्नैक्स के बारे में

पनीर कटलेट

बच्चों के लिए आप पनीर कटलेट स्नैक्स में बना सकते हैं। पनीर कटलेट बच्चों को बहुत पसंद आएगा और इसे बड़ी चाव से कहेंगे।

पनीर पॉपकॉर्न

बच्चों के लिए आप स्नैक्स में पनीर पॉपकॉर्न बना सकते हैं। पनीर पॉपकॉर्न खाकर बच्चे खुशी से झूम उठेंगे।

पनीर सैंडविच

स्नैक्स में आप बच्चों को पनीर सैंडविच बनाकर खिला सकते हैं। पनीर सैंडविच बच्चों का फेवरेट होता है।

पनीर चीज बॉल्स

बच्चों के स्नैक्स में कुछ स्पेशल बनाने का सोच रहे हैं तो आप उनके लिए पनीर चीज बॉल्स बना सकते हैं। इसे खाने के बाद बच्चे बार-बार बनाने की डिमांड करेंगे।

पनीर पकोड़ा

बच्चों के लिए आप स्नैक्स में पनीर पकोड़ा बना सकते हैं। पनीर पकोड़ा बच्चे बड़ी पसंद के साथ खाते हैं।