By Roshni Jaiswal
July 18, 2025
बच्चों के लिए आप पनीर कटलेट स्नैक्स में बना सकते हैं। पनीर कटलेट बच्चों को बहुत पसंद आएगा और इसे बड़ी चाव से कहेंगे।
बच्चों के लिए आप स्नैक्स में पनीर पॉपकॉर्न बना सकते हैं। पनीर पॉपकॉर्न खाकर बच्चे खुशी से झूम उठेंगे।
स्नैक्स में आप बच्चों को पनीर सैंडविच बनाकर खिला सकते हैं। पनीर सैंडविच बच्चों का फेवरेट होता है।
बच्चों के स्नैक्स में कुछ स्पेशल बनाने का सोच रहे हैं तो आप उनके लिए पनीर चीज बॉल्स बना सकते हैं। इसे खाने के बाद बच्चे बार-बार बनाने की डिमांड करेंगे।
बच्चों के लिए आप स्नैक्स में पनीर पकोड़ा बना सकते हैं। पनीर पकोड़ा बच्चे बड़ी पसंद के साथ खाते हैं।