Soya Chunks Recipe: प्रोटीन से भरपूर सोया चंक्स बनाएं ये 5 स्वादिष्ट डिश, हर कोई बड़े चाव से खाएगा

By Roshni Jaiswal 

June 5, 2025

सोया चंक्स प्रोटीन से भरपूर होता है, जिसका सेवन करने से सेहत को कई तरह के फायदे मिलते हैं। आप भी प्रोटीन से भरपूर सोया चंक्स से ये 5 स्वादिष्ट डिश बनाकर जरूर ट्राई करें। सोया चंक्स से बने इन डिश को हर कोई बड़े चाव से खाएगा। तो आईए जानते हैं सोया चंक्स से बनने वाले इन 5 स्वादिष्ट डिशेज के बारे में

सोया चंक्स करी

सोया चंक्स से चटपटी और स्वादिष्ट सोया चंक्स करी बनाकर रोटी और चावल के साथ जरूर ट्राई करें। इसे सोया चंक्स, प्याज, लहसुन, मसालें और गरम मसाला के साथ बनाया जाता है।

सोया चंक्स बिरयानी

पनीर और वेज बिरयानी खाकर बोर हो गए हैं तो आप सोया चंक्स से स्वादिष्ट बिरयानी बनाकर जरूर ट्राई करें। इस बिरयानी को खाने के बाद आप बाकी बिरयानी खाना भूल जाएंगे।

चिली सोया चंक्स

पनीर चिली छोड़िए, इस बार आप सोया चंक्स से चटपटी और स्वादिष्ट चिली बनाकर जरूर ट्राई करें। इसे सोया चंक्स, प्याज, लहसुन, मिर्च और सॉस के साथ बनाया जाता है।

सोया चंक्स कटलेट

कटलेट तो आपने कई तरह का खाया होगा, लेकिन इस बार आप सोया चंक्स से स्वादिष्ट कटलेट बनाकर जरूर ट्राई करें।

सोया चंक्स टिक्का

स्नैक्स में कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप पनीर की जगह सोया चंक्स से स्पाइसी टिक्का बनाकर खा सकते हैं।