By Roshni Jaiswal
June 5, 2025
सोया चंक्स से चटपटी और स्वादिष्ट सोया चंक्स करी बनाकर रोटी और चावल के साथ जरूर ट्राई करें। इसे सोया चंक्स, प्याज, लहसुन, मसालें और गरम मसाला के साथ बनाया जाता है।
पनीर और वेज बिरयानी खाकर बोर हो गए हैं तो आप सोया चंक्स से स्वादिष्ट बिरयानी बनाकर जरूर ट्राई करें। इस बिरयानी को खाने के बाद आप बाकी बिरयानी खाना भूल जाएंगे।
पनीर चिली छोड़िए, इस बार आप सोया चंक्स से चटपटी और स्वादिष्ट चिली बनाकर जरूर ट्राई करें। इसे सोया चंक्स, प्याज, लहसुन, मिर्च और सॉस के साथ बनाया जाता है।
कटलेट तो आपने कई तरह का खाया होगा, लेकिन इस बार आप सोया चंक्स से स्वादिष्ट कटलेट बनाकर जरूर ट्राई करें।
स्नैक्स में कुछ चटपटा खाने का मन करे तो आप पनीर की जगह सोया चंक्स से स्पाइसी टिक्का बनाकर खा सकते हैं।