Kala Chana Recipe: काले चने से बनाएं ये 5 स्वादिष्ट व्यंजन, सब चाटते रह जाएंगे उंगलियां

By Roshni Jaiswal 

June 10, 2025

काले चने खाने के शौकीन है तो आप काले चने से ये 5 स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर जरूर ट्राई करें। काले चने से बने ये व्यंजन खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटे लगते हैं। इन स्वादिष्ट व्यंजनों को खाने के बाद सब अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे। तो आईए जानते हैं काले चने से बनने वाले इन 5 स्वादिष्ट व्यंजनों के बारे में

काले चने की सब्जी

काले चने की आप चटपटी सब्जी बनाकर रोटी और चावल के साथ खा सकते हैं। काले चने की सब्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और यह सभी की फेवरेट होती है।

काले चने की टिक्की

आलू, पनीर की टिक्की तो आपने खूब खाया होगा, लेकिन इस बार आप काले चने की टिक्की बनाकर जरूर ट्राई करें। काले चने की टिक्की खाने में बहुत ही चटपटी और स्वादिष्ट लगती है।

सूखा काला चना मसाला

सूखा काला चना मसाला बनाकर आप लाई के साथ जरूर ट्राई करें। ये सूखा काला चना मसाला खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।

काले चने का चाट

आलू चाट छोड़िए और काले चने से चटपटे चाट बनाकर जरूर ट्राई करें। काले चने का चाट सभी को बहुत पसंद आएगा।

काले चने का कबाब

काले चने से आप कबाब भी बनाकर खा सकते हैं। काले चने से बना कबाब खाने में बहुत ही स्पाइसी और चटपटा लगता है।