गर्मियों में बनाएं ये 4 तरह के रायता, शरीर को मिलेगी ठंडक

By Roshni Jaiswal

May 18, 2024

गर्मियों में रायता स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। दही से बना रायता का सेवन करने से पेट के साथ शरीर को ठंडक मिलती है। ऐसे में, आप गर्मियों में इन 4 तरह के रायता बना सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन 4 तरह के रायता के बारे में

खीरा का रायता

गर्मियों में खीरा का रायता शरीर को हाइड्रेट रहता है। दही, खीरा, भुना जीरा, काला नमक से आप खीरा का रायता बना सकते हैं।

लौकी का रायता

गर्मियों के लिए लौकी का रायता बेस्ट रायता होता है। लौकी का रायता का सेवन करने से शरीर को ठंडक मिलती है।

जीरा का रायता

जीरा का रायता भी बनाकर आप लंच या डिनर में खा सकते हैं। दही, फ्राई जीरा और काला नमक मिलाकर जीरा का रायता बना सकते हैं।

प्याज का रायता

गर्मियों में प्याज के रायता का सेवन करने से लू की समस्या से बचने में मदद मिलती है। दही, प्याज, भूना जीरा और नमक से इसे बना सकते हैं।