Holi Special: त्यौहार के इस सीजन में घर पर ही बनाएं बूंदी लड्डू की परफेक्ट मिठाई

By Shivam Yadav

March 12, 2025

रंगो के इस त्यौहार होली पर आप भी तरह तरह की मिठाई खाने की सोच रहे है तो आप सबसे बेस्ट बूंदी के लड्डू को घर पर बना सकते है। लड्डू को बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी के द्वारा खूब पसंद किया जाता हैं। जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

बेसन                  1 कप पानी                   ½ कप चीनी                  1 कप घी                      5 टेबल स्पून इलायची पाउडर     ½ टी स्पून केसर                  कुछ रेशे काजू                  6 बादाम                 7

स्टेप 1

एक बर्तन में बेसन लें और उसमें पानी डालकर गाढ़ा और स्मूथ घोल तैयार करें। ध्यान रखें कि घोल में कोई गांठ न हो।

स्टेप 2

एक कढ़ाई में घी गरम करें। अब एक बडे़ छेद वाली छलनी या बूंदी जाल लें और उसमें घोल डालकर छानते हुए छोटे बूंदी के आकार के तलें। बूंदी को हल्का सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।

स्टेप 3

एक दूसरे बर्तन में चीनी और ½ कप पानी डालकर उबालें। जब चीनी पूरी तरह घुल जाए और चाशनी थोड़ा गाढ़ा हो जाए, तो उसमें इलायची पाउडर और केसर डालें, अब तली हुई बूंदी को चाशनी में डालें और अच्छे से मिला लें।

स्टेप 4

अंत में बूंदी को चाशनी से निकालकर हल्का ठंडा होने दें। फिर हाथों से छोटे-छोटे लड्डू बना लें। आप चाहें तो काजू, बादाम से सजा सकते हैं, आपके स्वादिष्ट बूंदी लड्डू तैयार हैं।