Sheetla Mata Ashtmi: शीतला माता की पूजा में बनाएं लपसी का टेस्टी प्रसाद, बच्चों और बुजुर्गों की पहली पसंद

By Shivam Yadav

March 20, 2025

शीतला माता अष्टमी नॉर्थ इंडिया में खूब अच्छे से मनाई जाती है, ऐसे में मां की पूजा के बाद प्रसाद में कई तरह का भोग बनाया जा सकता है। आइए हम बताते है मां के पसंदीदा भोग में से एक लपसी बनाने के बारे में। लपसी बहुत ही आसानी से बनाई जा सकती है तो जानिए लपसी बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

दलिया                   1 कप चीनी                     3/4 कप घी                        1/2 कप किशमिश                8 काजू                     8 इलायची                 6

स्टेप 1

सबसे पहले कुकर को गैस पर गर्म करने के लिए रखें। अब कुकर में घी डाल दें, घी पिघलने पर, दलिया डालिये और चमचे से लगातर चलाते हुए हल्का ब्राउन होने तक भूनें।

स्टेप 2

दलिया भूनने के बाद, दलिया में थोड़ा पानी डालकर कुकर बन्द कर दीजिये। कुकर में एक सीटी आने के बाद गैस बंद कर दीजिए। कुकर का प्रेशर खत्म होने के बाद इसे खोलिये।

स्टेप 3

अब इस दलिया में चीनी डालिये और मिला दीजिये, कटे हुए काजू, किशमिश, इलायची का पाउडर और थोडा़ सा घी डाल कर सभी को अच्छे से मिलने तक मिला लीजिए, चीनी घुलने तक लपसी को पकने दीजिये।

स्टेप 4

और इस तरह लपसी बनकर तैयार है, गैस बंद कर दीजिए। लपसी को कटोरी में निकाल लीजिए और ऊपर से काजू डालकर इसे गार्निश करके सर्व कीजिए।