Bhindi Fry: डिनर में इस देसी रेसिपी से बनाएं चटपटी भिंडी फ्राई, हर कोई पूछेगा सीक्रेट रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

June 9, 2025

चटपटी भिंडी फ्राई के साथ आप अपने डिनर को और खास बना सकते हैं। जी हां, आप इस देसी रेसिपी से चटपटी भिंडी बनाकर डिनर में खा सकते हैं। इस चटपटी भिंडी फ्राई को खाने के बाद हर कोई आपसे इसकी सीक्रेट रेसिपी पूछेगा। तो आईए जानते हैं चटपटी भिंडी फ्राई बनाने की रेसिपी के बारे में

सामग्री

500ग्राम भिंडी 2 प्याज (लंबे कटे हुए) 4 हरी मिर्च (कटी हुई) 2 टमाटर (लंबे कटे हुए) 1/4 टीस्पून मेथी दाना 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार नमक तेल

स्टेप 1

सबसे पहले भिंडी को अच्छी तरह से धोकर इसका पानी सूखा लें। फिर इसे लंबाई में काट लें।

स्टेप 2

अब गैस पर एक कढाई रखकर गर्म करें। जब कढ़ाई अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उसमें तेल डालकर गर्म करें। तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें मेथी दाना और हरी मिर्च डालकर भूनें।

स्टेप 3

इसके बाद इसमें भिंडी डालकर सुनहरा भून लें। जब भिंडी सुनहरा भून जाए तो इसमें प्याज डालकर भूनें। फिर इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर मिला लें।

स्टेप 4

प्याज भून जाए तो इसमें टमाटर डालकर भून लें। जब टमाटर पक जाए और कढ़ाई में तेल छोड़ने लगे तब गैस को बंद कर दें।

स्टेप 5

अब आपका चटपटी भिंडी फ्राई बनकर तैयार है। इसे गरमा गरम रोटी के साथ डिनर में सर्व करें।