Akki Roti : सुबह के नाश्ते में बनाएं साउथ इंडिया की मशहूर और चावल से बनी अक्की रोटी

By Shivam Yadav

May 9, 2025

रोज रोज एक ही तरह की रोटी खाकर अगर आप बोर हो गए है, तो आज नाश्ते में साउथ इंडियन स्टाइल में बनी अक्की रोटी को ट्राई कर सकते है। ये चावल के आटे से बनने वाली एक टेस्टी डिश है, इसको साउथ इंडिया में खूब चाव से खाया जाता है। जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

चावल आटा       1 कप तेल                      1 टेबल स्पून पानी                     3 कप हरा धनिया             2 टेबल स्पून नमक                    स्वादानुसार

स्टेप 1

सबसे पहले पैन में पानी गर्म करने रखे और इसमें नमक और तेल डालें। पानी में उबाल आने पर आटा और हरा धनिया डालकर आंच धीमी करें और आटे को मिला लें। अब ढक कर 2 मिनट तक पकाएं।

स्टेप 2

अब इस आटे को किसी थाली में निकाल कर थोड़ा ठंडा होने पर हाथों को गीला करके आटे को फैला लें, अब तेल लगाकर आटे को समेट लें।

स्टेप 3

अब इसकी थोड़ी बड़ी लोई बनाकर, सूखे चावल के आटे के साथ बेल लें। अब इसको गरम तवे पर डालें और गीले साफ कपड़े से हल्का हल्का दबाएं और पलट पलट कर दोनो तरफ सेंक लें।

स्टेप 4

आपकी गर्मा गरम अक्की रोटी बनकर तैयार है,  इसको नारियल की चटनी, मिर्च की चटनी, या सांबर के साथ सर्व करें।