Gulab Jamun: कुछ इस तरह बनाएं सॉफ्ट गुलाब जामुन जो हर बाइट में घोले मिठास

By Shivam Yadav

June 6, 2025

गुलाब जामुन का नाम सुनते ही हमारे मुंह में पानी आने लगता है, लेकिन अगर आप मिष्ठान भंडार जैसा गुलाब जामुन खाने की सोच रहे है तो इस तरह से बना सकते है। गुलाब जामुन को खाने के बाद खूब पसंद किया जाता है। तो जानते है सॉफ्ट गुलाब बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

5 कप                        सूजी 3 टेबल स्पून                घी 1 टी स्पून                   इलाइची पाउडर 2 कप                       चीनी 2 कप                       तेल 2 कप                        दूध

स्टेप 1

एक पैन गरम करें, पानी के साथ चीनी डालें और इसके घुलने का इंतज़ार करें, फिर इसमें इलाइची पाउडर और दूध मिलाएं ताकि चीनी जमने न पाए। इस तरह चाशनी तैयार है।

स्टेप 2

अब एक और पैन गरम करें, घी डालें और सूजी को धीमी-मध्यम आंच पर भूनें, तब तक इंतजार करें जब तक कि यह सुगंधित न हो जाए और इसका रंग न बदल जाए।

स्टेप 3

अब, चीनी और उबला हुआ दूध (यह गर्म होना चाहिए) और इलायची पाउडर डालकर धीमी आंच पर तब तक चलाते रहें जब तक दूध सोख न जाए।

स्टेप 4

अब अपनी हथेली पर थोड़ा सा तेल/घी फैलाएं और आटे से गोले बनाना शुरू करें। एक पैन में तेल गर्म करके इन बॉल्स को डीप फ्राई करें, बॉल्स को ब्राउन और गोल्डन होने तक फ्राई करते रहें। इसके बाद तले हुए गुलाब जामुन को तैयार चाशनी में डालकर परोस सकते हैं।