Dahi Vada : इस स्पेशल टिप्स के साथ बनाएं सॉफ्ट और टेस्टी दही वड़ा, शरीर को रखे फ्रेश

By Shivam Yadav

March 13, 2025

दही सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है, इस कड़ी में आप दही वड़ा को ट्राई कर सकते है। दही वड़ा को नमक और मिर्च डालकर सर्व करने से इसका स्वाद और भी टेस्टी होता है। जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में, जिससे ये आपके परिवार के लोगों को खूब पसंद आए

सामग्री

धुली उड़द दाल           1 कटोरी तेल                         ½ कटोरी मथा हुआ दही            1 कटोरी धनिया                     ⅕ कटोरी काली मिर्च                ¼ टी स्पून चम्मच जीरा पाउडर              ¼  टी स्पून चम्मच लाल मिर्च पाउडर        ½ टी स्पून चम्मच काला नमक              1 चम्मच चाट मसाला              ½ टी स्पून चम्मच

स्टेप 1

उड़द की दाल को मिक्सी में पीस ले और 4 घंटे के लिए छोड़ दे, जिससे दाल फूल जायेगी।

स्टेप 2

कड़ाही में तेल गर्म कर लें और दाल के बड़े बनाकर उन्हें हल्की आंच पर थोड़ा भून लें।

स्टेप 3

एक कटोरी में मथा हुआ दही लें और इसमें नमक, हरी धनिया, और काली मिर्च डालकर मिला दें। अब बड़े को दही में मिलाकर थोड़ी देर के लिए रख दें जिससे बड़े दही को सोख लेंगे।

स्टेप 4

अब इसमें लाल मिर्च पाउडर,जीरा पाउडर, चाट मसाला, और काला नमक डालकर खट्टी-मीठी चटनी के साथ परोस सकते हैं। आपके दही बड़े बनकर तैयार हो गए है।