Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि व्रत के दौरान फलाहार में बनाएं साबूदाना वड़ा, नोट करें चटपटी रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

February 21, 2025

26 फरवरी को महाशिवरात्रि है और भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए लोग महाशिवरात्रि का व्रत रखते हैं। अगर आप भी महाशिवरात्रि का व्रत रख रहे हैं तो आप व्रत के दौरान फलाहार में साबूदाना वडा बनाकर खा सकते हैं। साबूदाना वड़ा खाने में बहुत ही चटपटे और स्वादिष्ट लगते हैं। तो आईए जानते हैं व्रत के दौरान फलाहार में साबूदाना वड़ा बनाने की रेसिपी के बारे में

सामग्री

1 कप साबूदाना (भींगा हुआ) 2 उबला आलू 2 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटी हुई) 5 हरी मिर्च कटी (बारीक कटी हुई) 1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर स्वादानुसार सेंधा नमक तलने के लिए तेल

स्टेप 1

सबसे पहले भींगें साबूदाने सारा पानी छान लें। अब एक बड़े कटोरे में भींगा साबूदाना, हरी मिर्च, हरा धनिया, हल्दी पाउडर, काली मिर्च पाउडर और स्वादानुसार सेंधा नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

स्टेप 2

इसके बाद उबले हुए आलू का छिलका निकालकर मैश कर लें। फिर मैश किया आलू को साबूदाने के मिश्रण में डालकर सभी को अच्छी तरह से मिला लें।

स्टेप 3

अब तैयार साबूदाने के मिश्रण का छोटा-छोटा लोइयां बना लें। फिर इन लोइयां को वड़े के आकार में गोल और चपटा बनाते जाएं।

स्टेप 4

इसके बाद गैस पर एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें साबूदाने वड़े डालकर दोनों तरफ से सुनहरा भूरा और क्रिस्पी होने तक फ्राई कर लें।

स्टेप 5

जब साबूदाने वड़े क्रिस्पी फ्राई हो जाए तो इन्हें एक प्लेट में निकाल लें। अब आपका साबूदाना वड़ा बनकर तैयार है। इसे गरमा गरम चाय और चटनी के साथ सर्व करें।