Nag Panchami 2025: नाग पंचमी के खास मौके पर बनाएं चावल की खीर, जानें बनाने की रेसिपी

By Roshni Jaiswal 

July 29, 2025

आज नाग पंचमी है और नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है। ऐसे में, आप नाग पंचमी के खास मौके पर मीठे में चावल की खीर बना सकते हैं और नाग देवता को भोग लगा सकते हैं। तो आईए जानते हैं चावल की खीर बनाने की इस आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

1 लीटर दूध 50 ग्राम छोटा दाना चावल 150ग्राम या स्वादानुसार चीनी 2 छोटी इलायची (कूटकर) 3 टेबलस्पून काजू, बादाम (कटे हुए) 15 किशमिश

स्टेप 1

सबसे पहले तेज आंच गैस पर एक पैन में दूध गर्म करें और दूध को उबाल आने तक उबालें। इसके बाद चावल को पानी से धो लें और इससे सारा पानी छानकर अलग रख दें।

स्टेप 2

जब दूध में उबाल आ जाए इसमें भींगे हुए चावल को डालकर मिला लें और इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं। ताकि पैन में चावल चिपके नहीं।

स्टेप 3

चावल अच्छी तरह से गल जाए तो इसमें चीनी और इलाइची डालकर मिला लें और इसे पकने दें। फिर 10 मिनट बाद खीर में काजू, किशमिश और बादाम डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

स्टेप 4

जब खीर अच्छी तरह से पक जाए और गाढ़ी हो जाए, तो गैस बंद कर दें। अब आपका स्वादिष्ट चावल की खीर बनकर तैयार है। इसे नाग देवता को भोग लगाएं।