Ramadan Special Drink: इफ्तार के लिए बनाएं रमजान स्पेशल ‘मोहब्बत का शरबत’

By Roshni Jaiswal

March 15, 2024

रमजान के पाक महीने चल रहे हैं। ऐसे में आप इफ्तार के लिए रमजान स्पेशल ‘मोहब्बत का शरबत’ घर पर ही आसानी से बनाकर पी सकते हैं। मोहब्बत का शरबत पीने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है। तो चलिए आज आपको बताते हैं मोहब्बत का शरबत बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री

3 कप रूह अफजा या गुलाब सिरप 500 मिली ठंडा दूध 1/2 कप ठंडा पानी 1 कप तरबूज का रस 1 कप तरबूज के टुकड़े 6 बड़े चम्मच चीनी (पिसी हुई) 2 बड़े चम्मच सूखी गुलाब की पंखुड़ियां आवश्यकता अनुसार बर्फ के टुकड़े

स्टेप 1

सबसे पहले एक बड़े कटोरा या जग में ठंडा दूध, पानी और तरबूज का रस डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

स्टेप 2

अब इसमें रूह अफजा या गुलाब सिरप और चीनी को डालकर इसे अच्छी तरह से मिलाते रहें, जब तक इस मिक्सचर का रंग गुलाबी न हो जाए।

स्टेप 3

अब इस शरबत को एक गिलास में डालें और इसे तरबूज के कटे हुए छोटे-छोटे टुकड़ों से गार्निश करें।

स्टेप 4

फिर इस शरबत में गुलाब की पंखुड़ियां और बर्फ के टुकड़े को भी डालें। अब तैयार है बनकर आपका मोहब्बत का शरबत। इसे सर्व कर सकते हैं।