How to Make Curd: इस देसी रेसिपी से घर पर जमाएं बाजार जैसा ताजा और गाढ़ा दही

By Roshni Jaiswal 

January 25, 2025

दही खाना सेहत और हड्डियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। रोज एक कटोरी दही सभी को जरूर खानी चाहिए। अगर आप बाजार से दही नहीं ला पाते हैं तो अब आप इस देसी रेसिपी से घर पर ही बाजार जैसा ताजा और गाढ़ा दही जमा सकते हैं। जी हां, अब आप इस देसी रेसिपी से एकदम बाजार जैसा दही घर पर ही जमा सकते हैं और ये दही खाने में बहुत ही मीठी लगती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं घर पर ही बाजार जैसा ताजा और गाढ़ा दही जमाने की इस देसी रेसिपी के बारे में

सामग्री

500 ग्राम दूध (फूल क्रीम) 1 चम्मच दही

स्टेप 1

सबसे पहले धीमी आंच गैस पर दूध को गर्म करें। जब दूध में उबाल आने लगे तो गैस को बंद कर दें और फिर दूध को ठंडा होने के लिए रख दें।

स्टेप 2

जब दूध हल्का गुनगुना ही रहे तो इसमें एक चम्मच दही का जामन/जोड़न बीच में और चारों तरफ डालकर धीरे से मिलाएं। फिर इसे किसी गर्म वाली जगह पर एक प्लेट से ढककर रखें।

स्टेप 3

ध्यान रहे जामन डालने के बाद दूध को ज्यादा हिलाना नहीं है, वरना इससे दही गाढ़ा नहीं जमेगा। आप चाहे तो दही को मिट्टी के बर्तन में भी जमा सकते हैं।

स्टेप 4

दही को ढक्कन से ढकने के बाद इसे मोटे कपड़े से चारों तरफ से अच्छी तरह से ढक दें और इसे रातभर के लिए या 6 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे।

स्टेप 5

जब दही अच्छी तरह से जम जाए तो इसे 2 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। इससे दही की ऊपरी मलाई एकदम बाजार जैसा गाढ़ी जम जाएगी। 2 घंटे के बाद दही को फ्रिज से निकाल लें। अब आपका बाजार जैसा ताजा दही बनकर तैयार है।