Mango Jam Recipe: घर पर इस आसान तरीके से बनाएं मैंगो जैम, बच्चों को खूब आएगा पसंद

By Roshni Jaiswal 

May 13, 2025

बच्चों को मैंगो जैम बहुत ही पसंद होता है। अब आपको मार्केट से मैंगो जैम लाने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब आप इस आसान तरीके से घर पर ही मार्केट से भी बढ़िया मैंगो जैम बनाकर बच्चों को खिला सकते हैं। ये जैम खाने में बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होते है। तो आईए जानते हैं मैंगो जैम बनाने की इस आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

3 बड़े पक्के आम 3/4 कप या स्वादानुसार चीनी 1 चम्मच नींबू का रस

स्टेप 1

सबसे पहले आम को अच्छी तरह से धो लें। फिर इसे छिलकर छोटे टुकड़ों में काट लें। अब एक मिक्सी जार में इसे डालकर महीन पीस लें।

स्टेप 2

इसके बाद गैस पर एक नॉन स्टिक कड़ाई में पिसे हुए इस आम को डालकर 2 मिनट तक पकाएं।

स्टेप 3

इसके बाद इसमें चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें। फिर इसे तब तक चलाते हुए पकाते रहें जब तक कि गाढ़ा न हो जाए। इसे गाढ़ा होने में लगभग 10 मिनट तक लग जाएगा।

स्टेप 4

जब जैम अच्छी तरह से गाढ़ा हो जाए तो इसे आंच से उतार लें। फिर इसमें नींबू का रस डालकर इसे अच्छी तरह से मिला लें।

स्टेप 5

अब इसे अच्छी तरह से ठंडा करके एक एयर टाइट डिब्बे में भरकर फ्रिज में रख दें। आपका टेस्टी मैंगो जैम बनकर तैयार है। इसे जब मन करे बच्चों को खिला सकते हैं।