Makhana Ladoo: सर्दियों में इस देसी रेसिपी से बनाएं मखाना लड्डू, स्वाद और सेहत दोनों से है भरपूर

By Roshni Jaiswal 

January 25, 2025

सर्दियों में मखाना लड्डू खाना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। ऐसे में, आप भी सर्दियों में इस देसी रेसिपी से मखाना का लड्डू घर पर ही बनाकर खा सकते हैं। जी हां, आप इस देसी रेसिपी से स्वाद और सेहत से भरपूर मखाना का लड्डू बना सकते हैं। आप भी रोज एक मखाना का लड्डू जरूर खाएं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं इस देसी रेसिपी से घर पर ही मखाना का लड्डू बनाने के बारे में

सामग्री

4 कप मखाना 1/2 कप घी 2 कप गुड़ 1/2 कप बादाम 1/2 कप काजू 25 किशमिश 4 टेबलस्पून पिस्ता 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर 4 टेबलस्पून सूखा नारियल कसा हुआ

स्टेप 1

सबसे पहले गैस पर एक कढाई या पैन गर्म करें। जब कढ़ाई गर्म हो जाए तो इसमें छोटा-छोटा गुड़ का टुकड़ा और 1 कप पानी डालकर अच्छी तरह से मिला लें।

स्टेप 2

गुड़ को तब तक पकाएं जब तक की एक तार की चाशनी न बन जाए। जब चाशनी एक तार की बन जाए तो गैस को बंद कर दें।

स्टेप 3

इसके बाद एक दूसरे पैन में घी डालकर गर्म करें। घी गर्म हो जाए तो उसमें मखाना डालकर क्रिस्पी होने तक भून लें।

स्टेप 4

जब मखाना क्रिस्पी भून जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें। फिर इस पैन में 2 चम्मच घी डालकर उसमें बादाम, काजू, सूखा नारियल और पिस्ता डालकर 3 से 4 मिनट तक भूनकर निकाल लें।

स्टेप 5

इसके बाद एक मिक्सी जार में भूने मखाने और सभी ड्राई फ्रूट्स डालकर एक साथ बारीक पीस लें। फिर एक बड़े बर्तन में पिसे हुए मिश्रण को डालें और उसमें इलायची पाउडर और ठंडी गुड़ की चाशनी को डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

स्टेप 6

अब तैयार लड्डू के मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा हाथों में लेकर गोल-गोल लड्डू बना लें। आपका मखाना लड्डू बनकर तैयार है। सर्दियों के मौसम में इसे खुद खाएं और परिवार वालों को खिलाएं।