By Roshni Jaiswal
August 19, 2025
लंच और डिनर में आप कढ़ाई पनीर बनाकर रोटी और चावल के साथ खा सकते हैं। कढ़ाई पनीर खाने में बहुत ही लाजवाब लगती है।
पनीर बटर मसाला के लजीज स्वाद के साथ आप अपने लंच और डिनर को और भी खास बना सकते हैं। पनीर बटर मसाला खाकर सब अपनी उंगलियां चाटने लगेंगे।
अपने लंच और डिनर को मटर पनीर के स्वादिष्ट स्वाद के साथ और भी खास बना सकते हैं। मटर पनीर बच्चों से लेकर बड़े तक बड़ी चाव से खाएंगे।
लजीज शाही पनीर के स्वाद का तड़का आप अपने लंच और डिनर में लगा सकते हैं। पनीर, क्रीम, काजू और मसालों से बना शाही पनीर खाने में बहुत ही लजीज लगता है।
लंच और डिनर में आप पालक पनीर बना सकते हैं। पालक पनीर स्वाद के साथ सेहत से भी भरपूर होता है।