By Roshni Jaiswal
June 25, 2025
पनीर पसंदा की लाजवाब स्वाद के साथ आप अपने लंच और डिनर को और भी खास बना सकते हैं।
शाही पनीर अपनी शाही स्वाद के लिए पूरे विश्व में फेमस है। ऐसे में, आप अपने लंच और डिनर को शाही पनीर की शाही स्वाद से और भी खास बना सकते हैं।
लंच और डिनर में आप पनीर बिरयानी बनाकर रायता के साथ खा सकते हैं। पनीर बिरयानी को बच्चों से लेकर बड़े तक सभी बड़ी चाव से खाना पसंद करेंगे।
लंच और डिनर के मीठे में कुछ स्पेशल बनाने का सोच रहे हैं तो आप पनीर की खीर बना सकते हैं। पनीर की खीर खाने में बहुत ही लजीज लगती है।
मटर पनीर और पनीर मसाला छोड़िए, इस बार आप अपने आप लंच और डिनर में स्वादिष्ट पनीर मखनी बनाकर जरूर ट्राई करें।