By Roshni Jaiswal
August 11, 2025
लंच और डिनर में आप मशरूम बटर मसाला बना सकते हैं। मशरूम बटर मसाला खाकर सब अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।
मशरूम करी छोड़िए, आप अपने लंच और डिनर में गार्लिक मशरूम बनाकर जरूर ट्राई करें। गार्लिक मशरूम खाने के बाद आप इसे बार-बार बनाएंगे।
कढ़ाई मशरूम के साथ आप अपने लंच और डिनर को और भी खास बना सकते हैं। कढ़ाई मशरूम सभी बड़ी चाव से खाना पसंद करेंगे।
लंच और डिनर में आप मशरूम पुलाव बनाकर खा सकते हैं। मशरूम पुलाव की बेहतरीन स्वाद के साथ आप अपने लंच और डिनर को और भी खास बना सकते हैं।
लंच और डिनर में आपको कुछ स्पेशल खाने का मन करे तो आप चिली मशरूम बनाकर जरूर ट्राई करें। चिली मशरूम खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।