Mushroom Recipes: लंच और डिनर को बनाएं खास इन 5 स्वादिष्ट मशरूम रेसिपीज के साथ

By Roshni Jaiswal 

August 11, 2025

आप अपने लंच और डिनर को और भी खास बनाना चाहते हैं तो आप मशरूम की इन 5 स्वादिष्ट रेसिपीज को जरूर ट्राई करें। क्योंकि मशरूम की ये रेसिपीज खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। तो आईए जानते हैं इन 5 स्वादिष्ट मशरूम रेसिपीज के बारे में

मशरूम बटर मसाला

लंच और डिनर में आप मशरूम बटर मसाला बना सकते हैं। मशरूम बटर मसाला खाकर सब अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

गार्लिक मशरूम

मशरूम करी छोड़िए, आप अपने लंच और डिनर में गार्लिक मशरूम बनाकर जरूर ट्राई करें। गार्लिक मशरूम खाने के बाद आप इसे बार-बार बनाएंगे।

कढ़ाई मशरूम

कढ़ाई मशरूम के साथ आप अपने लंच और डिनर को और भी खास बना सकते हैं। कढ़ाई मशरूम सभी बड़ी चाव से खाना पसंद करेंगे।

मशरूम पुलाव

लंच और डिनर में आप मशरूम पुलाव बनाकर खा सकते हैं। मशरूम पुलाव की बेहतरीन स्वाद के साथ आप अपने लंच और डिनर को और भी खास बना सकते हैं।

चिली मशरूम

लंच और डिनर में आपको कुछ स्पेशल खाने का मन करे तो आप चिली मशरूम बनाकर जरूर ट्राई करें। चिली मशरूम खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।