Lauki Raita Recipe: गर्मियों में लंच में बनाएं लौकी का रायता, शरीर को रखें ठंडा ठंडा

By Roshni Jaiswal 

May 5, 2025

गर्मियों में लौकी खाना बहुत ही फायदेमंद होता है। क्योंकि लौकी पानी की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर को हाइड्रेट रखता है। ऐसे में, आप गर्मियों में लंच में लौकी का रायता बनाकर खा सकते हैं। क्योंकि लौकी और दही दोनों की तासीर ठंडी होती है, जिसका सेवन करने से शरीर को ठंडक मिलती है। तो आईए जानते हैं लौकी का रायता बनाने की इस आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

400ग्राम दही (फेंटा हुआ) 250ग्राम लौकी 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 2 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटी हुई) 1/2 टीस्पून जीरा एक चुटकी हींग पाउडर 1 टीस्पून घी स्वादानुसार नमक

स्टेप 1

सबसे पहले लौकी को छील लें। फिर इसे धोकर कद्दूकस कर लें। अब गैस पर एक बर्तन में कद्दूकस किया लौकी और 3/4 कप पानी डालकर इसे 15 मिनट तक उबाल लें।

स्टेप 2

जब लौकी अच्छी तरह से उबलकर नरम हो जाए तो गैस को बंद कर दें। इसके बाद लौकी से सारा पानी छानकर निकाल लें। फिर एक चम्मच की मदद से इस उबले हुए लौकी को मसल लें।

स्टेप 3

अब एक बड़े कटोरे में फेंटे हुए दही, उबले लौकी, हरी मिर्च, हरा धनिया और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से सभी को मिक्स कर लें।

स्टेप 4

इसके बाद एक पैन या कलछी में घी डालकर गर्म करें। घी अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें  हींग और जीरा डालकर भून लें। फिर गैस को बंद कर दें।

स्टेप 5

अब इस जीरा के तड़के को लौकी के रायते में डालकर तड़का लगा लें और फिर इसे अच्छी तरह से मिला लें। आपका लौकी का रायता बनकर तैयार है। इसे लंच में सर्व करें।