Sawan Special: सोमवार के व्रत में बनाएं झटपट बनने वाली कुट्टू आटे से बनी कुरकुरी पूरी

By Shivam Yadav

August 4, 2025

सावन के सोमवार का सबसे टेस्टी और हेल्दी खाने का प्लान कर रहे है तो कुट्टू आटे से बनी पूड़ी को ट्राई कर सकते है। वैसे तो कुट्टू आटे से बनी पूड़ी शरीर को गर्मी प्रदान करती है लेकिन दही के साथ खाने पर ये राहत प्रदान करेगी। तो आइए जानते है कैसे इसको आसानी से बना सकते है

सामग्री

कुट्टू आटा         250 ग्राम आलू                 3 (उबले हुए) सेंधा नमक          1 टी स्पून घी                    1 टेबल स्पून

स्टेप 1

आटे में आलू और नमक मिलाकर थोड़ा सा पानी डालकर सख्त गूंथ लें। अब आटे को 10 से 12 टुकड़ों में तोड़ लें और लोईयां बना लें।

स्टेप 2

एक लोई लेकर उसे पतला पूरी के आकार में बेल लें। इसी तरह सभी पूरियां तैयार कर लें।

स्टेप 3

एक कड़ाही में घी गर्म करें। एक छोटी से पूरी में घी में डालें, अगर वह एक बार में ही ऊपर आ जाती हैं तो सभी पूरियों को फ्राई कर लें।

स्टेप 4

पूरियों को तलने समय उन्हें बीच में से हिलाएं ताकि वह पूरी तरह फूल जाएं। दोनों तरफ से अच्छी तरह फ्राई कर लें।