Ghee Rice Kerala Style: केरला स्टाइल में ऐसे बनाएं घी राइस, मुंह में घुल जाएगा घी का स्वाद

By Roshni Jaiswal 

February 13, 2025

आप डिनर या लंच में सादा चावल की जगह कुछ स्पेशल राइस बनाने का सोच रहे हैं? तो आप केरला स्टाइल में घी राइस बनाकर जरूर ट्राई करें। केरला स्टाइल में बने घी राइस खाने के बाद आपके मुंह में घी का स्वाद घुल जाएगा। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं केरला स्टाइल में घी राइस बनाने की रेसिपी के बारे में

सामग्री

2 कप बासमती चावल 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 2 प्याज बारीक कटी हुई 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट 10 काजू 10 किशमिश 2 छोटा तेजपत्ता 1 बड़ी दालचीनी स्टिक 2 हरी इलायची 5 लौंग 1 टीस्पून काली मिर्च 4 कप पानी या जरूरत अनुसार स्वादानुसार नमक 2 टेबलस्पून देसी घी

स्टेप 1

सबसे पहले एक बड़े कटोरे में बासमती चावल को पानी से अच्छी तरह से धो लें और इसे अलग रख दें।

स्टेप 2

अब एक कुकर में घी डालकर गर्म करें। घी गर्म हो जाए तो उसमें काजू और किशमिश डालकर हल्का फ्राई करके निकाल लें।

स्टेप 3

इसके बाद कुकर में बचे हुए घी में ही तेजपत्ता, सौंफ, दालचीनी, लौंग, इलायची और काली मिर्च डालकर भून लें। फिर इसमें हरी मिर्च और लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर भून लें।

स्टेप 4

अब इसमें प्याज डालकर भून लें। प्याज भून जाए तो इसमें चावल और नमक डालकर भून लें। जब चावल भून जाए तो इसमें जरूरत अनुसार पानी डालकर और काजू किशमिश डालकर कुकर का ढक्कन लगा लें।

स्टेप 5

अब मीडियम आंच पर 2 सिटी लगा लें। कुकर में 2 सिटी लग जाए तो गैस बंद कर दें और कुकर का प्रेशर अपने आप निकलने दें। जब कुकर का प्रेशर निकल जाए तो ढक्कन खोलकर चावल को अच्छी तरह मिला लें।

स्टेप 6

अब आपका केरला स्टाइल घी राइस बनकर तैयार है। इसके ऊपर फ्राई और काजू कैरमलाइज्ड अनियन से गार्निश करके गरमा गरम सर्व करें।