Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर घर पर बनाएं स्वादिष्ट रवा लड्डू, भोग के साथ सबको भाएगी ये मिठास

By Roshni 

August 27, 2025

गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को मोदक के साथ-साथ कई मिठाइयों का भोग लगाया जाता है। इनमें से रवा लड्डू (सूजी के लड्डू) सबसे लोकप्रिय मिष्ठान्न है। यह आसान होने के साथ स्वादिष्ट भी है और इसे लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है। तो आईए जानते हैं रवा लड्डू बनाने की रेसिपी

सामग्री

सूजी (रवा) – 2 कप घी – ½ कप चीनी – 1 कप (पिसी हुई) दूध – ½ कप नारियल (कद्दूकस) – ¼ कप इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच मेवे – 2 बड़े चम्मच (काजू, किशमिश, बादाम)

स्टेप 1

सबसे पहले एक कढ़ाही में घी गर्म करें और उसमें सूजी को डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें।

स्टेप 2

अब इसमें नारियल डालकर थोड़ी देर और भूनें। फिर आंच बंद करके इसमें पिसी चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं। आप चाहें तो चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप 3

इसके बाद इसमें दूध को धीरे-धीरे डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।

स्टेप 4

अब गुनगुना होने पर हाथ से छोटे-छोटे लड्डू बना लें और इसके ऊपर से मेवे गार्निश करें। ध्यान रहे लड्डू बनाते समय मिश्रण गुनगुना होना चाहिए।

स्टेप 5

अब आपका रवा लड्डू बनकर तैयार है। स्वादिष्ट रवा लड्डू गणपति बप्पा को भोग लगाएं।