Ramdana Ladoo: इस आसान रेसिपी से घर पर बनाएं स्वादिष्ट रामदाना लड्डू

By Roshni Jaiswal 

January 17, 2025

रामदाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। व्रत के दौरान रामदाना का सेवन सबसे ज्यादा किया जाता है। रामदाना से कई प्रकार की रेसिपी बनाई जाती है। ऐसे ही, आज हम आपको रामदाना का लड्डू बनाने के बारे में बताएंगे। जी हां, आप इस आसान रेसिपी से घर पर ही रामदाना का स्वादिष्ट लड्डू बनाकर खा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं रामदाना लड्डू बनाने की इस आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

4 कटोरी रामदाना (रोस्टेड/भूना हुआ) 500 ग्राम गुड़

स्टेप 1

सबसे पहले मीडियम आंच गैस पर एक कढ़ाई में 2 कप पानी और गुड़ का टुकड़ा करके डालें। जब गुड़ पिघलने लगे तो तेज आंच करके चाशनी को पकाएं।

स्टेप 2

चाशनी जब गाढ़ा होने लगे तो एक कटोरी में पानी लेकर उसे थोड़ा डालकर देखें। अगर चाशनी पानी में जम जाती है और घुलती नहीं है तो चाशनी तैयार हो गई है।

स्टेप 3

अब चाशनी में रामदाना को डालकर अच्छी तरह मिला लें और फिर गैस को बंद कर दें। जब मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए तो हाथों में हल्का सा पानी लगाकर लड्डू बना लें।

स्टेप 4

अब आपका स्वादिष्ट रामदाना लड्डू बनकर तैयार है। इसे ठंडा होने के बाद डिब्बे में डालकर बंद कर दें और जब मन करे तब इसे खाते रहे।