Masala Poori : मसाला तड़का और आलू से बनाएं जायकेदार मसाला पूरी, चाय के स्वाद आए दोगुना स्वाद

By Shivam Yadav

June 13, 2025

मसला पूरी एक स्वादिष्ट और टेस्टी नाश्ता है, यह पूरी सिंपल पूरी से ज्यादा टेस्टी होती है। इसको बनाने के लिए आटे के आलू एवं कई तरह के मसाले मिलाएं जाते है। यह इतनी कुरकुरी होती है कि चाय के साथ उनका स्वाद दोगुना हो जाता है। जान लीजिए कैसे आसानी से इन्हें बनाया जा सकता है

सामग्री

आलू (उबले)          3 तेल                     2 कटोरी आटा                   2 कटोरी पीसी लाल मिर्च      1 टी स्पून जीरा पाउडर          ⅓ टी स्पून धनिया पाउडर        1 टी स्पून अजबाइन             ½ टी स्पून हरी मिर्च               2 (बारीक कटी) हरा धनिया            ½ कटोरी कसूरी मेथी            ½ टी स्पून

स्टेप 1

सबसे पहले उबले हुए आलू को एक बड़ी कटोरी में लेकर भर्ता बना लें, अब इसमें लाल मिर्च, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, अजबाइन, कसूरी मेथी, हरी मिर्च, हरा धनिया और तेल डालकर मिला लें।

स्टेप 2

एक बड़ी थाली में आटा लेकर उसमे आलू के मिश्रण को मिलाएं और आटे को गूंथ लें। आटे को गूंथ कर कुछ समय के लिए यूं ही रख दें। अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म कर लें।

स्टेप 3

इसके बाद आटे को छोटी छोटी लोई बनाकर उसको बेलन से पूरी के आकार में बेल लें। और गर्म तेल की कढ़ाई में डालकर कुरकुरी होने तक सेंक लें।

स्टेप 4

आपकी आलू मसाला पूरी बनकर तैयार है इसे आप सब्जी या अचार के साथ सर्व कर सकते हैं।