Mango Halwa Recipe: आम के सीजन में जरूर बनाएं स्वादिष्ट आम का हलवा, सिर्फ 10 मिनट में करें तैयार

By Roshni Jaiswal 

July 7, 2025

आम के सीजन में आमरस, मैंगो आइसक्रीम, मैंगो शेक तो आपने खूब बनाया होगा, लेकिन इस बार आप आम के सीजन में आम का हलवा बनाकर जरूर ट्राई करें। आम का हलवा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। इसे आप सिर्फ 10 मिनट में तैयार सकते हैं। तो आईए जानते हैं आम का हलवा बनाने की इस आसान रेसिपी के बारे में

सामग्री

1 कप सूजी 1 कप दूध 1 कप आम का गूदा/पल्प स्वादानुसार चीनी 1/2 कप घी 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर 1/2 कप ड्राई फ्रूट्स 1/4 टीस्पून मैंगो एसेंस 8 केसर के रेशे

स्टेप 1

सबसे पहले गैस पर एक कढ़ाई या पैन में घी डालकर गर्म करें। जब घी अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें सूजी डालकर सुनहरा होने तक भून लें।

स्टेप 2

जब सूजी सुनहरा भून जाए तो इसमें आम का पल्प डालकर मिला लें। फिर इसमें दूध डालकर अच्छी तरह से मिलाते हुए चलाएं और इसे 7 मिनट तक पका लें।

स्टेप 3

7 मिनट बाद इसमें चीनी, इलायची पाउडर, ड्राई फ्रूट्स और मैंगो एसेंस डालकर अच्छी तरह मिला लें। जब हलवा बनकर तैयार हो जाए तो इसमें केसर के रेशे डालकर मिला लें और गैस को बंद कर दें।

स्टेप 4

अब आपका स्वादिष्ट आम का हलवा बनाकर तैयार है। इसे गरमा गरम सर्व करें।