By Shivam Yadav
April 4, 2025
100 ग्राम कुट्टू आटा 1 टी स्पून सेंधा नमक 2 हरी मिर्च 50 ग्राम पनीर 20 ग्राम देसी घी 10 ग्राम अदरक कतरन 1/2 टी स्पून जीरा
सबसे पहले बैटर बनाने के लिए कुट्टू के आटे में सेंधा नमक, जीरा और हरी मिर्च डालकर बैटर तैयार कर ले।
इसके बाद हॉटप्लेट पर या पैन में देसी घी डालें। अब एक करछी से बैटर भरकर इस पर डालें
अब करछी के पिछले हिस्से से बैटर को गोलाकार करते हुए फैलाएं।
अंत में इस पर कददूकस किया हुआ पनीर और अदरक की कतरन डालें। और गर्मागर्म इमली या नारियल की चटनी के साथ सर्व करें।