Tomato Chakli: शाम के नाश्ते में बनाएं बच्चों को पसंद आने वाली टमाटर से बनी स्वादिष्ट चकली

By Shivam Yadav

February 14, 2025

अगर बच्चे कुछ अलग और टेस्टी खाने की जिद कर रहे है तो आप उन्हें टमाटर से बनी चकली का आनंद दे सकते है। यह शाम के नाश्ते के लिए परफेक्ट डिश है। जिसे बनाना बेहद आसान हैं। जानिए इसको बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

1 कप                चावल आटा 1/4 कप             मसूर दाल 1                      टमाटर 1 टी स्पून           अजवायन 1/2 टी स्पून        तिल 1/4 टी स्पून        हल्दी पाउडर 1/2 टी स्पून       लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार         नमक 2 टेबलस्पून        तेल

स्टेप 1

एक बर्तन में चावल का आटा, उबली दाल, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, तिल और नमक डालकर अच्छे से मिला लें। फिर इसमें टमाटर का प्यूरी और तेल डालकर गूंध लें।

स्टेप 2

अब गूंधे हुए आटे को चकली मोल्ड में डालें और चकली का आकार बनाने के लिए मोल्ड का उपयोग करें।

स्टेप 3

एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए, तो उसमें चकली डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें। तलते समय चकली को पलटते रहें ताकि वह हर तरफ से क्रिस्पी हो जाएं।

स्टेप 4

अंत में  चकली को कढ़ाई से निकालकर टिशू पेपर पर रखें , अब आपकी टमाटर चकली तैयार है। इसे चाय के साथ या किसी भी स्नैक के रूप में आनंद लें।