Moong Dal Pakoda: शाम के नाश्ते में गरमा गरम चाय के साथ बनाएं कुरकुरे और चटपटे मूंग दाल पकोड़े

By Roshni Jaiswal 

May 9, 2025

शाम के नाश्ते में आपको गरमा गरम चाय के साथ कुछ क्रिस्पी और चटपटा खाने का मन करे तो आप मूंग दाल के पकोड़े बनाकर खा सकते हैं। मूंग दाल के पकोड़े खाने में बहुत ही कुरकुरे और चटपटे लगते हैं। ये कुरकुरे पकोड़े चाय के मजा को दोगुना कर देते हैं। तो आईए जानते हैं मूंग दाल के पकोड़े बनाने की स्पेशल रेसिपी के बारे में

सामग्री

1 कप मूंगदाल 1 प्याज (बारीक कटी हुई) 4 लहसुन कलियां 3 हरी मिर्च 1/2 इंच अदरक 1 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटी हुई) स्वादानुसार नमक तेल

स्टेप 1

सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मूंग दाल को अच्छी तरह से धो लें। फिर इसे पानी में भिगोकर 5 घंटे या रातभर के लिए रख दें।

स्टेप 2

अब भिगोए हुए मूंग दाल को एक बार और अच्छी तरह से धो लें। फिर इससे सारा पानी छानकर निकाल लें।

स्टेप 3

इसके बाद एक मिक्सी जार में भिगोए हुए मूंग दाल, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन डालकर सभी को अच्छी तरह से महीन पीस लें।

स्टेप 4

अब इस पिसे हुए इस दाल के मिश्रण को एक बड़े कटोरे में निकाल लें। फिर इसमें प्याज, हरा धनिया और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

स्टेप 5

इसके बाद गैस पर एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें। तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो तैयार पकोड़े के मिश्रण को हाथ की मदद से तेल में डालकर कुरकुरे होने तक फ्राई करें।

स्टेप 6

जब पकोड़े कुरकुरे फ्राई हो जाए तो एक प्लेट में निकाल लें। अब आपका कुरकुरे और चटपटे मूंग दाल के पकोड़े बनकर तैयार है। इसे गरमा गरम चाय के साथ सर्व करें।