Amla Chutney: इस तरह से बनाएं आंवला की चटनी जो बच्चों को भी आएगी खूब पसंद

By Shivam Yadav

March 5, 2025

आंवला हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक होता है ऐसे में हम आपके लिए आंवला से बनी चटनी की रेसिपी लेकर आए है। वैसे तो ये चटपटी भी ट्राई कर सकते है लेकिन अगर आप बच्चों को सर्व कर रहे है तो थोड़ी सी चीनी भी इसका स्वाद बढ़ा देगी। जानिए इसको बनाने की विधि के बारे में

सामग्री

500 ग्राम                आंवला 3                          हरी मिर्च 1 इंच                     अदरक टुकड़ा 1 टेबलस्पून            चीनी 1/2 टी स्पून            जीरा 1/4 टी स्पून            हल्दी पाउडर 1/2 टी स्पून            नमक 1 टी स्पून               नींबू रस

स्टेप 1

सबसे पहले आंवला को अच्छे से धोकर, छोटे टुकड़ों में काट लें और उन्हें पानी में उबालें। इसके बाद आंवला को छानकर उसका पानी निकाल लें। फिर आंवला के बीज निकालकर उसे एक प्लेट में रखें।

स्टेप 2

एक पैन में जीरा डालकर हल्का सा भून लें। अब उसमें हरी मिर्च, अदरक, हल्दी पाउडर और नमक डालकर 1 मिनट तक भूनें।

स्टेप 3

अब उबाले हुए आंवला के टुकड़े, भुने हुए मसाले, चीनी, और नींबू का रस डालकर मिक्सी में पीस लें। यदि चटनी गाढ़ी लगे तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं।

स्टेप 4

इस तरह तैयार आंवला चटनी को एक कटोरी में निकालें और रोटी, पराठा, या किसी भी स्नैक के साथ सर्व करें।