Ukala Tea : बदलते मौसम में शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाए महाराष्ट्र की फेमस उकाला चाय

By Shivam Yadavl 

July 30, 2025

उकाला चाय को महाराष्ट्र में खूब पसंद किया जाता है, यह मसालों से युक्त एक पेय पदार्थ है जो शरीर को ताजगी प्रदान करता है। अगर आप कुछ टेस्टी पेय पदार्थ का सेवन करने का सोच रहे है तो उकाला चाय को ट्राई कर सकते है। जानिए इसको बनाने की आसन विधि के बारे में

सामग्री

दूध                 1 कप पानी               1 कप चीनी               2 टेबल स्पून चाय मसाला     2 टी स्पून चिरौंजी           2 टी स्पून हल्दी पाउडर    1 टी स्पून हरी इलायची    4

स्टेप 1

एक बड़े कटोरे  मे 1 कप पानी और 1 कप दूध डाल कर गरम करे।

स्टेप 2

एक उबाल आने पर स्वादानुसार चीनी और चाय मसाला डालकर थोड़ी देर उबाल आने दें।

स्टेप 3

इसके बाद हल्दी पाउडर, चिरौजी और इलायची डाल कर धीमी आंच पर चलाते हुए दूध को 10-12 मिनट पका ले।

स्टेप 4

जब दूध गाढ़ा हो जाए उसके बाद गैस बंद करे दे, उकाला को सर्विग गिलास मे निकाल कर गरम गरम सर्व करे ।