Chana Dal Chilla: सूजी, बेसन का चीला छोड़िए, चने दाल से बना क्रिस्पी और चटपटा चीला करें ट्राई

By Roshni Jaiswal 

March 12, 2025

क्या आप भी सूजी, बेसन का चीला खाकर बोर हो गए हैं? अगर हां, तो अब आप सूजी, बेसन का चीला छोड़िए और चने दाल से बना क्रिस्पी और चटपटा चीला बनाकर जरूर ट्राई करें। चने दाल से बना चीला खाने में बहुत ही चटपटा और स्वादिष्ट लगता है। इसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। तो आईए जानते हैं चने दाल का चीला बनाने की स्पेशल रेसिपी के बारे में

सामग्री

1 कप चने की दाल 1/4 कप दही 1 प्याज (बारीक कटी हुई) 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 1 टमाटर (बारीक कटा हुआ) 1 गाजर (कद्दूकस किया) 1 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटी हुई) स्वादानुसार नमक तेल

स्टेप 1

सबसे पहले चने की दाल को पानी में भिगोकर 4 घंटे के लिए या रातभर के लिए छोड़ दें। जब चने की दाल फूल जाए तो इसे सारा पानी से निकाल लें। फिर एक मिक्सी जार में चने की दाल और हरी मिर्च को डालकर पीस लें।

स्टेप 2

अब एक कटोरा में पिसे हुए चने की दाल, दही, प्याज, टमाटर, गाजर, हरा धनिया, हल्दी पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिला लें। अगर बटर ज्यादा गाढ़ा लगे तो इसमें थोड़ा सा पानी डालकर मिला लें।

स्टेप 3

ध्यान रहे चीले का बैटर न ज्यादा गाढ़ा रहे और न ही ज्यादा पतला। फिर तैयार चीला बैटर को 10 मिनट के लिए ढककर अलग रख दें।

स्टेप 4

10 मिनट के बाद गैस पर एक पैन या तवा में थोड़ा सा तेल फैलाकर गर्म कर लें। तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो चीला बैटर को तवा के ऊपर डालकर गोल और पतला फैला लें।

स्टेप 5

जब चीला एक तरफ से सेंक जाए तो इसके ऊपर चारों तरफ थोड़ा सा तेल फैला लें और इसे दूसरी तरफ से पलटकर सेंक लें। फिर चीला को दोनों तरफ से क्रिस्पी और सुनहरा भूरा होने तक सेंक लें।

स्टेप 6

चीला क्रिस्पी और सुनहरा भूरा सेंक जाए तो इसे एक प्लेट में निकाल लें। अब आपका चने की दाल का स्वादिष्ट चीला बनकर तैयार है। इसे चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करें।