By Roshni Jaiswal
May 9, 2025
आप दिल्ली घूमने जाए तो वहां के पराठे गली की पराठे जरूर ट्राई करें। दिल्ली के पराठे गली की पराठे खाने के बाद आप इसके स्वाद के दीवाने हो जाएंगे।
दिल्ली के बटर चिकन खाने के बाद आप छोले भटूरे खाना भूल जाएंगे। वहां के बटर चिकन खाने के बाद आप इसे बार-बार खाएंगे।
दिल्ली घूमने जाए तो वहां के राम लड्डू खाए बिना वापस न आएं। क्योंकि मूंग दाल से बने राम लड्डू खाने में बहुत ही सॉफ्ट और चटपटे लगते हैं।
दिल्ली की चाट खाने का मजा ही अलग है। आप वहां की आलू टिक्की, आलू चाट, पानी पूरी, पापड़ी चाट और दही भल्ला को जरूर ट्राई करें।
दिल्ली घूमने गए तो वहां का जलेबी नहीं खाया तो फिर आपने कुछ नहीं खाया। दिल्ली की केसरी जलेबी खाने के बाद आप इसके स्वाद के फैन हो जाएंगे।