By Roshni Jaiswal
January 26, 2025
मूली, गाजर, मेथी, आलू और नमकीन पराठा को आप कम समय में ही ब्रेकफास्ट में तैयार कर सकते हैं। ये भारतीय पराठें खाने में बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होते हैं।
सुबह का नाश्ता आप कम समय में तैयार करना चाहते हैं तो आप बेसन, सूजी, आटा और ओट्स का चीला बनाकर खा सकते हैं। चीला एक फेमस भारतीय ब्रेकफास्ट है।
ब्रेकफास्ट के लिए पनीर भुर्जी एकदम परफेक्ट है। पनीर भुर्जी को आप कम समय में ही तैयार कर सकते हैं। इसे पनीर, सब्जियों और मसालों के साथ तैयार किया जाता है।
कम समय में बनने वाले भारतीय ब्रेकफास्ट में से एक सेवई उपमा है। सेवई उपमा को आप कुछ मिनट में ही तैयार करके ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं।
भारतीय ब्रेकफास्ट की बात है तो कोई पोहा को कैसे भूल सकता है। कम समय में आप हेल्दी और टेस्टी पोहा बनाकर ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं।