Indore Street food: सिर्फ स्वच्छता में ही नहीं, स्ट्रीट फूड में भी टॉप पर है इंदौर

By Shivam Yadav

June 25, 2025

इंदौर का नाम सुनते ही हमें सबसे साफ शहर ही दिमाग में आता है लेकिन क्या आप जानते है इंदौर न सिर्फ सफाई में अव्वल है बल्कि यहां का स्ट्रीट फूड भी पूरे देश में बहुत फेमस हैं। तो आइए जानते है देश के सबसे स्वच्छ शहर के 5 स्ट्रीट फूड

पोहा

इंदौरी पोहा पूरे देश में फेमस है, अगर आप इंदौर में है और सुबह के नाश्ते में कुछ स्पेशल खाना चाहते है तो पोहा को ट्राई कर सकते है।

दही वड़ा

इस गर्मी में कुछ ऐसा खाना चाहते है तो शरीर को ठंडक दे तो इंदौर के सराफा बाजार का दही वड़ा को ट्राई कर सकते है। इसको खाने का बाद बाकी दही वड़े का स्वाद भूल जाएंगे।

डोसा

वैसे तो डोसा साउथ इंडिया का ही फेमस है लेकिन अगर इंदौर में आप है तो मधुराम स्वीट का डोसा खाए बिना इंदौर से बाहर मत जाइए। ये इंदौरवासियों की फेवरेट दुकान है।

आलू  कुलचा

इस डिश को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है, इंदौर में अगर आप स्ट्रीट फूड खाने की सोच रहे है तो ये आलू कुलचा के बिना अधूरा ही है। लाल गर्म और कुरकुरा कुल्चा स्वादिष्ट चने और चटनी के साथ सर्व किया जाता है।

मठरी

शाम के नाश्ते के लिए कुछ हल्का स्नैक लेने का मन है जो चाय के साथ परफेक्ट हो तो मठरी को ले सकते है। ये इंदौरवासियों को खूब पसंद है।