Kakdi Raita : लंच में शामिल कीजिए ककड़ी से बना रायता जो बॉडी को दे ठंडक का एहसास

By Shivam Yadav

May 24, 2025

इस गर्मी के मौसम में कुछ ऐसा बनाने की सोच रहे है जो बॉडी को ठंडक देता है तो आप ककड़ी से बना रायता ट्राई कर सकते है। ककड़ी खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। तो आइए जानते है दही और ककड़ी से बनने वाले इस स्वादिष्ट रायते के बारे में

सामग्री

1                       ककड़ी 1 कप                 दही 1 टी स्पून            जीरा पाउडर 1/2 टी स्पून         काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार           नमक

स्टेप 1

सबसे पहले ककड़ी को अच्छे से धोकर छील लें और कद्दूकस कर लें। एक बर्तन में दही डालकर उसे अच्छे से फेंट ले।

स्टेप 2

अब फैंटी हुई दही में कद्दूकस की हुई ककड़ी, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर, नमक और चीनी डालकर अच्छे से मिला लें।

स्टेप 3

सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और फिर स्वाद अनुसार नमक और मसाले चेक करें।

स्टेप 4

इस तरह आपका ककड़ी रायता तैयार है। इसे चपाती, पराठा या पुलाव के साथ सर्व करें।