By Shivam Yadav
May 2, 2025
चूड़ा (पोहा) 1 कप दही 1 कप गुड़ स्वादानुसार केला 1 ड्राई फ्रूट्स स्वादानुसार
सबसे पहले चूड़े को 5 मिनट तक पानी में भिगो दें और फिर पानी निचोड़ लें।
चूड़ा को निचोड़ने के बाद ताजे दही को अच्छी तरह फेंट लें ताकि वह स्मूद हो जाए।
अब निचोड़े हुए चूड़े में फेंटा हुआ दही और स्वादानुसार गुड़ या चीनी मिलाएं।
अब ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छे से मिक्स करें और घर आए मेहमानों को सर्व करें।