Aloo Methi : लंच बॉक्स में ले जाना है कुछ हेल्दी तो बनाएं आलू मेथी की स्वादिष्ट डिश

By Shivam Yadav

January 22, 2025

अगर लंच बॉक्स में कुछ हल्का भोजन ले जाना चाहते है तो आलू मेथी की स्वादिष्ट डिश को ले जा सकते है। इसको बनाना बहुत आसान है, ये कढ़ाई में बनाने पर और भी स्वादिष्ट हो जाती है। तो जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

2                    आलू 1 कप               मेथी (ताजा) 1 टेबल स्पून       तेल 1 टी स्पून          जीरा 1/2 टी स्पून       हल्दी पाउडर 1/2 टी स्पून       लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार        नमक 1/2 टी स्पून      आमचूर पाउडर

स्टेप 1

अब मेथी की पत्तियों को अच्छे से धोकर बारीक काट लें। अगर ताजे मेथी के पत्ते हैं, तो उन्हें अच्छे से साफ करके काट लें।

स्टेप 2

एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें जीरा डालकर तड़कने दें। जीरा तड़कने के बाद उसमें हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें। कुछ सेकंड के लिए भूनें।

स्टेप 3

अब इसमें उबले हुए आलू डालें और अच्छे से मिला लें। फिर बारीक कटी हुई मेथी डालें। नमक डालकर सबको अच्छे से मिला लें और कुछ मिनट तक पकने दें, ताकि मेथी नरम हो जाए।

स्टेप 4

आलू और मेथी अच्छे से पकने के बाद, अगर पसंद करें तो आमचूर पाउडर डाल सकते हैं। अब गरमागरम मेथी आलू तैयार है। रोटी के साथ सर्व कर सकते है।