By Roshni Jaiswal
February 28, 2025
इस वीकेंड लंच में कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आप वेज बिरयानी या नॉनवेज बिरयानी बनाकर अपने परिवार वालों के साथ खा सकते हैं।
पनीर मलाई कोफ्ता के साथ आप अपने इस वीकेंड लंच को और भी खास बना सकते हैं। पनीर मलाई कोफ्ता खाने में बहुत ही मलाईदार और स्वादिष्ट लगता है।
इस वीकेंड लंच में आप दाल में कुछ शाही बनाना चाहते हैं तो आप दाल मखनी बना सकते हैं। दाल मखनी इस वीकेंड को और भी खास बना देंगे।
इस वीकेंड लंच में आप सदा रोटी की जगह बटर गार्लिक नान, आलू नान, पनीर नान जैसे नान बनाकर दाल मखनी या अपने मनपसंद सब्जी के साथ खा सकते हैं।
इस वीकेंड लंच में आप मीठे में कुछ स्पेशल बनाने के लिए सोच रहे हैं तो आप मालपुआ बना सकते हैं। मालपुआ वीकेंड लंच को और भी स्पेशल बना देंगे।