Shikanji Recipe: घर पर बनानी है मार्केट जैसी शिकंजी तो इन 4 स्टेप्स को करें फॉलो

By Roshni Jaiswal 

February 17, 2025

आप भी घर पर मार्केट जैसी शिकंजी बनाने की कोशिश कर रहे हैं और बन नहीं पा रही है तो चलिए आज हम आपको मार्केट जैसी शिकंजी बनाने के बारे में बताएंगे। जी हां, अब आप इन 4 स्टेप्स को फॉलो करके घर पर ही मार्केट जैसी टेस्टी शिकंजी बनाकर पी सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन 5 स्टेप्स को फॉलो करके मार्केट जैसी शिकंजी बनाने की के बारे में

सामग्री

2 गिलास पानी 2 चम्मच या जरूरत अनुसार चीनी 2 नींबू का रस 1/2 चम्मच चाट मसाला 10 पुदीने की पत्तियां स्वादानुसार काला नमक 8 बर्फ के टुकड़े

स्टेप 1

सबसे पहले एक जग में चीनी, नींबू का रस, काला नमक, चाट मसाला, पुदीने की पत्तियां, बर्फ के टुकड़े और पानी डालें।

स्टेप 2

इसके बाद सभी सामग्री को एक चम्मच की मदद से अच्छी तरह से तब तक मिक्स करते रहें जब तक की चीनी पानी में अच्छी तरह से घुल न जाए।

स्टेप 3

जब पानी में चीनी अच्छे से घुल जाए और सभी सामग्री अच्छे से मिक्स हो जाए तब एक छन्नी की मदद से इस शिकंजी को छान लें ताकि इससे नींबू के बीज निकल जाएं।

स्टेप 4

इसके बाद इस तैयार शिकंजी को 2 गिलास में डालें और इसके ऊपर पुदीने के पत्तियां से गार्निश करें। अब आपका मार्केट जैसी शिकंजी बनकर तैयार है। इसे ठंडा ठंडा सर्व करें।