By Roshni Jaiswal
August 12, 2025
1 टीस्पून कॉफी पाउडर 2 टीस्पून या स्वादानुसार चीनी 1 कप पानी
सबसे पहले एक कप में चीनी, कॉफी पाउडर और 1 चम्मच पानी डालकर इसे एक चम्मच की मदद से लगातार चलाते हुए तब तक फेंटते रहें जब तक कि चीनी अच्छी तरह से पिघल न जाए।
जब कॉफी अच्छी तरह से फेंट जाए और चीनी पिघल जाए तो इसे फेंटना बंद कर दें। अब मीडियम आंच गैस पर एक पैन में पानी उबालें।
जब पानी अच्छी तरह से उबल जाए तो कॉफी वाले कप में थोड़ा ऊपर से इस उबले हुए पानी को डालकर अच्छी तरह मिला लें।
अब आपका वेट लॉस वाली ब्लैक कॉफी बनकर तैयार है। इसे पीकर अपने वजन को तेजी से कम करें।