Imli Dhania Sharbat: खुद को रखना है दिन भर फ्रेश तो नाश्ते में ट्राई करें इमली धनिया से बना शर्बत

By Shivam Yadav

May 21, 2025

इस गर्मी के मौसम में शर्बत तो यूनिवर्सल रेसिपी है, लेकिन अगर आप नॉर्मल शर्बत पीकर बोर हो गए है तो आज बनाएं खट्टे मीठे स्वाद से भरपूर इमली धनिया शर्बत। इसको बनाना बेहद आसान है तो जानिए इस ठंडक देने वाले शर्बत को बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

इमली गूदा          1 टेबल स्पून धनिया पत्ता         1 टी स्पून भुना हुआ जीरा     1  टी स्पून लाल मिर्च           1/2 टी स्पून गुड़                    1 टी स्पून काला नमक          स्वादानुसार पानी                   एक गिलास

स्टेप 1

सबसे पहले इमली को लेकर, उसे पानी में भिगो दीजिए। इन्हें अच्छे से मिला लें। इमली के पानी को एक गिलास में छान लें।

स्टेप 2

अब इसमें गुड़ और काला नमक डालें। अब एक बार देख लें कि खट्टे मीठे स्वाद के बीच अच्छा संतुलन हो। इस मिश्रण को अलग रख दें।

स्टेप 3

एक चम्मच धनिये की पत्तियां लें और इसको सिल पर मोटा मोटा पीस कर इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को पानी में डालें और मिलाएँ।

स्टेप 4

अब भुना हुआ मसाला और कुटी हुई बर्फ को डालकर अच्छी तरह मिलाएँ। आपका इमली धनिया का शर्बत बनकर तैयार हैं, ग्लास में सर्व कर सकते है।