By Shivam Yadav
May 8, 2025
खरबूजा 1 किलोग्राम दूध 500 ग्राम चीनी 4 टेबल स्पून इलायची पाउडर 1 टी स्पून पुदीना पत्ती 2 टेबल स्पून बर्फ के टुकड़े
सबसे पहले खरबूजे को धुल लें और फिर खरबूजे का को छीलकर अलग रख लें
अब खरबूजे के बीजों को निकाल कर, खरबूजे को अच्छी तरह साफ करें और फिर उसका गूदा निकालकर एक अलग प्लेट में रख लें।
एक ब्लेंडर में खरबूजे का गूदा, दूध, पुदीना की पत्तियां, चीनी, इलायची पाउडर और बर्फ के टुकड़े डालकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
अब तैयार मिश्रण को ब्लेंडर से निकाल कर रख लें। आपका खरबूजा मिल्क शेक बनकर तैयार है, अब आप इसे सर्व कर सकते हैं।