Muskmelon Milk Shake : दिन भर बॉडी को रखना है फ्रेश तो ट्राई करें खरबूजे से बना मिल्क शेक

By Shivam Yadav

May 8, 2025

सुबह अगर कुछ ऐस खाने को मिल जाए जो दिन भर ताजगी तो आनंद ही आ जाता है, आप भी ऐसी डिश के बारे में सोच रहें है तो खरबूजे से बना मिल्क शेक ट्राई कर सकते है। ये सुबह के नाश्ते के लिए घर पर बनाई जाने वाली बेस्ट डिश है। जानिए इसको बनाने की आसान विधि के बारे में

सामग्री

खरबूजा                  1 किलोग्राम दूध                        500 ग्राम चीनी                      4 टेबल स्पून इलायची पाउडर        1 टी स्पून पुदीना पत्ती              2 टेबल स्पून बर्फ के टुकड़े

स्टेप 1

सबसे पहले खरबूजे को धुल लें और फिर खरबूजे का को छीलकर अलग रख लें

स्टेप 2

अब खरबूजे के बीजों को निकाल कर, खरबूजे को अच्छी तरह साफ करें और फिर उसका गूदा निकालकर एक अलग प्लेट में रख लें।

स्टेप 3

एक ब्लेंडर में खरबूजे का गूदा, दूध, पुदीना की पत्तियां, चीनी, इलायची पाउडर और बर्फ के टुकड़े डालकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।

स्टेप 4

अब तैयार मिश्रण को ब्लेंडर से निकाल कर रख लें। आपका खरबूजा मिल्क शेक बनकर तैयार है, अब आप इसे सर्व कर सकते हैं।